शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश, निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दमदार उछाल देखने को मिला। 4 दिनों की कमजोरी के बाद डाओ जोंस में करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले।

 वहीं नैस्डैक भी 200 अंक चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 74,410 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,869 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,550 का निचला स्तर तो 22,697 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,424 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,717 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.67% या 494 अंक चढ़ कर 74,742 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.68% या 152 अंक चढ़ कर 22,666 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.18% या 88 अंक चढ़ कर 48,582 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 130 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 28 दिसंबर 2023 के बाद रिकॉर्ड स्तर छुआ।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। इस वजह से निफ्टी के ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें 4.30% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं मारुति सुजुकी भी 3.60% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.2% और एसबीआई लाइफ में 2.30% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स रहा जो 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं नेस्ले के पेरेंट कंपनी को रॉयल्टी में बढ़ोतरी की खबर से शेयर 1.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं अपोलो हॉस्पिटल्स 1.40% और विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के इस्तीफे के ऐलान के बाद शेयर 1% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एक्साइड इंडस्ट्रीज रहा जिसमें ह्युंडै और किया मोटर्स के साथ बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए बैटरी की आपूर्ति के लिए करार से शेयर 16.6% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं चौथी तिमाही में एसी बिक्री के अच्छे आंकड़ों से वोल्टास में 6% तक की तेजी देखी गई। नायका यानी एफएसएन-ई-कॉमर्स की चौथी तिमाही के दमदार आंकड़ों से शेयर 6% तक उछल कर बंद हुआ। वहीं बंधन बैंक के संस्थापक चंद्र शेखर घोष के इस्तीफे की खबर से शेयर पर दबाव दिखा और आखिर में शेयर 6% गिर कर बंद हुआ।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें इन्फो एज यानी नौकरी डॉट कॉम रहा जिसमें 10% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं पैसा लो डिजिटल भी 10%
की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं अमारा राजा का शेयर 7% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके एस्टर डीएम हेल्थकेयर 6% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें जीई शिपिंग रहा जिसमें 6% की कमजोरी दिखी। वहीं केंस टेक्नोलॉजी में 4.75% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं पार सेक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी आरईसी (REC) 4% और इंटेलेक्ट डिजाइन में 3.50% तक की कमजोरी रही।

(शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"