वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 200 अंक चढ़ कर बंद हुआ
वहीं आईटी शेयरों में बिकवाली से नैस्डैक में 2%की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसले। बाकी के 2-3 दिन बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। आखिरी घंटों में तेजी देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।
सेंसेक्स ने 73,227 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,768 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,198 का निचला स्तर तो 22,375 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,628 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,146 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.77% या 560 अंक चढ़ कर 73,648 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.86% या 189 अंक चढ़ कर 22,336 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.74% या 351 अंक चढ़ कर 47,925 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 214 अंकों की तेजी रही वहीं निफ्टी मिडकैप करीब 400 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3%, टाटा कम्युनिकेशंस 3%, आयशर मोटर्स 2.8% और लार्सन ऐंड टूब्रो में 2.70% तक की बढ़त देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 2%, HDFC बैंक 1.20% और जेएस डब्लू स्टील 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं आज फोकस में रहने वाले शेयरों में वोल्टास रहा जिसमें ब्रोकरेज के अपग्रेड से 6.50% की तेजी देखी गई। वहीं अमेरिका में ओवरएक्टिव ब्लैडर से जुड़ी दवा को उतारने की खबर से शेयर में 4% की बढ़त देखने को मिली। वहीं पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड यानी पीएनजीआरबी (PNGRB) की ओर से हाई फील्ड नेटवर्क के लिए टैरिफ में 47% की कटौती से शेयर 20% के निचले सर्किट पर बंद हुआ। वहीं कमजोर गाइडेंस और नतीजों से परसिस्टेंट सिस्टम में 10% तक की कमजोरी देखने को मिली। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें तेजस नेटवर्क्स रहा जिसमें नतीजों से पहले 16.5% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स भी 15% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएफ इन्वेस्टमेंट में भी 12.4% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। आईटीआई (ITI) लिमिटेड भी 12% तक चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें स्पार्क (SPARC) रहा जिसमें 5% की कमजोरी देखी गई। वहीं थर्मैक्स में 4.25% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 4% और रामकृष्ण फोर्जिंग में 3.9% तक की कमजोरी रही।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2024)
Add comment