मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (22 अप्रैल) को निफ्टी तेजी के साथ खुला और पूरे सत्र के दौरान मजबूती बरकरार रही। इसमें 189 अंकों (0.90%) की उछाल आयी और ये 22336 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में भी यही रुख रहा और निफ्टी मिडकैप 100/स्मॉलकैप 100 में 0.8%/1.3% तक की तेजी दर्ज की गयी। ज्यादातर क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए, पीएसयू बैंक में 3% तक की रैली आयी और कंज्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र भी इसके पीछे रहा। आज तेजी दर्ज करने वाले अन्य प्रमुख स्टॉक में कैपिटल गुड्स, फार्मा, ऑटो और फर्टिलाइजर स्टॉक रहे।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार को समर्थन मिला, क्योंकि मध्य पूर्व में तनाव में कुछ राहत मिलती दिख रही है और चीन ने अपनी प्रमुख ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं। भूराजनीतिक तनाव में कमी से और कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा तेल उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद में तेल के दाम भी नरम हो कर 86 डॉलर पर आ गये हैं।
घरेलू स्तर पर सामान्य मानसून और प्रत्यक्ष कर संग्रह अनुमान से अधिक रहने की उम्मीद से बाजार भावनाओं को बल मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र के 5 बैंक (पीएसबी) अगर एक साल में बाजार से नयी पूँजी जुटाकर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) मानदंड का पालन करने में विफल रहते हैं तो केंद्र उनमें अल्पांश हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकता है।इस खबर के बाद पीएसयू बैंकों में आज नयी खरीद देखने को मिली।
आज देर शाम जारी होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों पर कल निवेशकों की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। अमेरिका जीडीपी के आँकड़े और प्रमुख पीसीई आँकड़े जारी करेगा, जो बाजार को दिशा देने वाले होंगे। तिमाही नतीजों के मौसम में आगे बढ़ते हुए इसके साथ ही स्टॉक आधारित गतिविधि देखने को मिलेगी।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment