मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (23 अप्रैल) को निफ्टी पूरे सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में बना रहा और 32 अंकों की तेजी के साथ 22368 के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार का प्रदर्शन भी बेहतर रहा और इसमें 1% से अधिक की तेजी रही। अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 20% की तीव्र गिरावट के साथ 10.2 के स्तर पर आ गया। टेलिकॉम ऑपरेटरों के नेटवर्क विस्तार की खबर के बाद टेलिकॉम स्टॉक मोमेंटम में रहे। खुदरा भागीदारी में वृद्धि के बीच एक्सचेंज और पूँजी बाजार से संबंधित स्टॉक केंद्र में रहे।
मजबूत माँग के चलते अप्रैल में भारत की कारोबारी गतिविधि 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई। इस हफ्ते कई बाजार दिग्गजों के तिमाजी नतीजे घोषित होंगे, जो निवेशकों की नजर में हैं। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि बाजार में स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ मौजूदा सकारात्मक तेजी जारी रहेगी।
बुधवार को ऐक्सिस बैंक, एचयूएल, डाल्मिया भारत, इंडियन होटल्स जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किये जायेंगे। इसके साथ ही निवेशक नये आवास बिक्री आँकड़ों के अतिरिक्त आज देर शाम जारी होने वाले अमेरिकी विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के आँकड़ों पर भी नजर रखेंगे।
(शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment