मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (29 अप्रैल) को निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत हुई और सत्र के दौरान इसमें मजबूती बनी रही। निफ्टी आज एकदिनी उच्च स्तर के करीब 223 अंकों (1%) की उछाल के साथ 22643 के स्तर पर बंद हुआ।
सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए और बैंकिंग, वित्त और ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग सूचकांक के हेवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहने और छोटे पीएसयू बैंकों के आकर्षक तिमाही नतीजों के बाद इसने 2% जोड़े और रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार अमेरिकी फेड की बैठक और वैश्विक आर्थिक आँकड़ों से संकेत लेगा। इन प्रमुख घटनाओं और घरेलू स्तर पर मंगलवार को बैंक निफ्टी में मासिक वायदा निप्टान से पूर्व अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 12% बढ़ कर 12.30 के स्तर पर पहुँच गया। अमेरिका में कोर पीसीई मुद्रास्फीति 2.8% पर स्थिर रहने से अमेरिकी फेड की आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती पर सकारात्मक रुख दिखने की उम्मीद जगी है।
माह की शुरुआत में निफ्टी में 1000 अंकों की गिरावट देखने के बाद सूचकांक में अब तक काफी अच्छी रिकवरी आ चुकी है और अब ये नये शिखर से मात्र 133 अंक दूर है। हमारा मानना है कि कंपनियों की स्वस्थ आय और मैक्रो आँकड़ों के परिणामस्वरूप निफ्टी में सकारात्मक ट्रेंड जारी रहेगा। आर्थिक स्तर पर निवेशक यूरोपीय कंज्यूमर कॉन्फिडेंस आँकड़ों और चीन के विनिर्माण एवं गैर विनिर्माण आँकड़ों पर नजर रखेंगे।
(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment