मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (30 अप्रैल) को निफ्टी में 22783 के नये शिखर के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। सूचकांक आज 39 अंक टूट कर 22605 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक में मासिक वायदा निप्टान और कल आने वाले अमेरिकी फेड की बैठक के नतीजों के बीच अस्थिरता सूचकांक में तेजी जारी रही। अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। ऑटो और रियल्टी सूचकांक सबसे ज्यादा बढ़ने क्षेत्र रहे और दोनों में 1% की बढ़त देखने को मिली। ऑटो सूचकांक ने 22634 के रिकॉर्ड स्तर को छूआ और अप्रैल के मजबूत वॉल्यूम डाटा की उम्मीद में इसमें मोमेंटम बना रहा। निफ्टी बैंक ने भी सर्वकालिक शिखर छुआ।
बाजार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर बंद रहेंगे। अमेरिकी फेड के फैसले और अमेरिकी उपभोक्ता भरोसा आँकड़ों पर गुरुवार को बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नजरिये का बेसब्री से इंतजार रहेगा। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि स्वस्थ डीआईआई एवं खुदरा खरीदारी और चौथी तिमाही के नतीजों के मौसम को देखते हुए बाजार में सकारात्मक गति जारी रहेगी।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment