शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सपाट कारोबार,निफ्टी 33 अंक गिर कर,सेंसेक्स 17 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 450 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 2% की शानदार बढ़त देखने को मिली। रोजगार के कमजोर आंकड़ों से बाजार का मूड शानदार रहा।

 गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक टिकी नहीं और बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया। ज्यादा देर तक बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। वोलैटिलिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी से बाजार का मूड खराब हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल गैस सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग से जुड़े नियमों में सख्ती किए जाने के प्रस्ताव का असर बाजार पर दिखा। इसका असर आरईसी (REC), पीएफसी (PFC) और इरेडा यानी आईआरईडीए (IREDA) कमजोरी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स ने 73,786 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,359 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,409 का निचला स्तर तो 22589 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,784 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,252 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.02% या 17 अंक चढ़ कर 73,895 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.15% या 33 अंक गिर कर 22,443 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.06% या 28 अंक गिर कर 48,895 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से 150 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 450 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 350 अंक फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीड रहा जिसमें दमदार नतीजों से शेयर में 7% का उछाल दिखा। वहीं अच्छे नतीजों से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 5% की बढ़त दिखी। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS) 2.2% और एचयूएल (HUL) 1.70% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कमजोर नतीजों से टाइटन के शेयर की पिटाई हुई और 7% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4%, बीपीसीएल 3% और कोल इंडिया 2.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से रेटिंग अपग्रेड होने से गोदरेज प्रॉपर्टीज में 11% का शानदार उछाल दिखा। इसके अलावा दमदार नतीजों से कारट्रेड टेक के शेयर में तूफानी तेजी दिखी और 8% के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं दीपक नाइट्राइट 5% चढ़कर वहीं पीएफसी 9% के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें अनूप इंजीनियरिंग रहा जिसमें 12% तक की बढ़त दिखी। ऑलकार्गो गति भी 8.50% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स 8.5% और डीसीएम श्रीराम 5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एमआरपीएल (MRPL) रहा जिसमें 9.2%, पंजाब नेशनल बैंक 6.50%, कमजोर नतीजों से पंजाब केमिकल्स 6.50% और आईबी रियल एस्टेट 6.30% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 06 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"