कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (28 मई) को बेंचमार्क सूचकांक में सुस्त कारोबार हुआ। निफ्टी 44 अंक और सेंसेक्स 220 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों में चुनिंदा फार्मा और मेटल स्टॉक में खरीदारी आयी, जबकि रियल्टी सूचकांक 1% टूट गया। हमारा मानना है कि बाजार 21800 के स्तर से आगे बढ़ने के कारण कंसोलिडेट कर रहा है।
नीचे की तरफ, 22800-22750/74900-74700 के स्तर अहम समर्थन क्षेत्र होंगे, जबकि 23050-23100/75500-75700 के स्तर प्रमुख प्रतिरोध स्तर हो सकते हैं। ऐसे में 22600 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 22800 और 22750 के बीच खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए।
बैंक निफ्टी अपेक्षाकृत बेहतर स्थति में है और अगर ये 48800 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है, तो हमें 49500 और 50000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसमें 48600 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 49000 और 48800 के स्तरों के बीच खरीदारी उचित रणनीति होगी।
(शेयर मंथन, 29 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment