मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (03 जून) को घरेलू शेयर बाजार ने लोकसभा चुनाव पर एक्जिट पोल के नतीजों का जबरदस्त जश्न दिखा, जिसमें एनडीए को लगातार तीसरी बार जीतते हुए दिखाया गया है। निफ्टी में गैप अप शुरुआत हुई और 733 अंकों (3.3%) की बढ़त के साथ 23,263 स्तर पर दिन के उच्च स्तर के करीब बंद होने से पहले इसने 23,338 के स्तर को छुआ।
मिडकैप100/स्मॉलकैप100 में 3.2%/2.4% की उछाल के साथ व्यापक बाजार में भी रैली देखी गयी। अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 15% की गिरावट के बाद 20.94 के स्तर पर आ गया और सभी क्षेत्रों ने इस तेजी में हिस्सा लिया। पीएसयू बैंक, इंफ्रा, रियल्टी, एनर्जी और ऑयल ऐंड गैस क्षेत्रों में 5-8% तक की उछाल आयी।
एनडीए 3.0 को अर्थव्यवस्था और पूँजी बाजार के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है, क्योंकि ये एक दल की बहुमत वाली सरकार देने के साथ ही इससे स्थिरता और निति निर्माण में निरंतरता आने की उम्मीद है और इससे आर्थिक विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने की संभावना रहेगी।
पिछले दो महीने से जारी अस्थिरता के बाद आज बाजार ने राहत की सांस ली, अब ये फंडामेंटल की तरफ फिर से लौट सकता है। मौलिक रूप से, वत्ति वर्ष 2024 में 8.2% की जीडीपी वृद्धि दर, 5% के आसपास की मुद्रास्फीति, सहनीय दायरे के भीतर राजकोषीय घाटा और स्थिर मुद्रा के साथ भारत के मैक्रो आँकड़े शानदार नजर आ रहे हैं। यहाँ तक कि कंपनियों की मजबूत रही है और निफ्टी ने वित्त वर्ष 2024 का समापन 25% आय वृद्धि के साथ किया। वित्त वर्ष 2025/26 में आय 14-15% सीएजीअर रहने का अनुमान है।
हमारा मानना है कि एक्जिट पोल में सत्ताधारी दल को स्पष्ट बहुमत मिलने, अच्छे मैक्रो ट्रेंड और मजबूत कॉरपोरेट आय के बाद बाजार नये शिखर का छू सकता है। लंबी अवधि के निवेशक विनिमय, केपेक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय क्षेत्र पर फोकस कर सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment