मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (14 जून) को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी निफ्टी में तेजी जारी रही। इसने नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने से पहले 23490 के स्तर पर नया शिखर बनाया। यह सूचकांक 67 अंकों की बढ़त के साथ 23,466 के स्तर पर बंद हुआ।
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ घरेलू खरीदारी ने बाजार को एक और शीर्ष स्तर पर पहुँचने में मदद की। मिडकैप 100/स्मॉलकैप 100 में 0.8-1.0% की बढ़त के व्यापक बाजार में भी सक्रियता देखने को मिली। ऑटो, धातु, रियल एस्टेट, ऑयल ऐंड गैस, रक्षा और जहाज निर्माण स्टॉक में खरीदारी का रुझान बना रहा। अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 5% और ठंडा हो कर 13 के स्तर के नीचे चला गया, जो स्थिर बाजार परिदृश्य को दर्शाता है।
भारत की मुद्रास्फीति गिर कर एक साल के निचले स्तर पर आ गयी है और विभिन्न मंत्रायलों से सकारात्मक टिप्पणी से बाजार रुझानों को ऊपर उठाया। बाजार को अब अनुकूल बजट का इंतजार है, जिसके अगले महीने घोषित होने की उम्मीद है। देश के रक्षा मंत्री द्वारा अगले कुछ वर्षों में भारत के निर्यात में कई गुना बढ़ाने की योजना की घोषणा के बाद आज रक्षा, जहाज निर्माण और कैपिटल गुड्स स्टॉक में मजबूत गति देखने को मिली।
मानसून के सामान्य से बेहतर रहने के अनुमान से एमऐंडएम और एस्कॉर्ट्स जैसे ऑटो स्टॉक भी केंद्र में रहे। घरेलू बाजार सोमवार को बंद रहेंगे, वैश्विक स्तर पर निवेशक अगले सप्ताह बैंक ऑफ इंग्लैंड और चीन के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर निर्णयों पर नजर रखेंगे। हमें उम्मीद है कि सकारात्मक मैक्रो ट्रेंड, सतत् सरकारी खर्च और नीतियों में निरंतरता, स्वस्थ मानसून और मजबूत आय के समर्थन से बाजार में तेजी अगले हफ्ते भी जारी रहेगा।
(शेयर मंथन, 14 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment