मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (18 जून) को निफ्टी ने अपनी तेजी जारी रखी और एकदिनी कारोबार में 23579 का नया उच्च स्तर बनाया। सूचकांक 95 अंकों की बढ़त के साथ 23561 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्रवार कारोबार में मिलाजुला रुख रहा, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और बैंकिंग में खरीदारी देखी गई। बजट से संबंधित चर्चा ने रक्षा, ऊर्जा, आवास वित्त, पीएसई और उर्वरक जैसे क्षेत्रों का समर्थन किया। सकारात्मक मैक्रो और अमेरिकी बाजारों के नये उच्च स्तर पर पहुँचने के कारण भारतीय शेयर बाजार अब तक के उच्चतम क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं।
2025 की पहली तिमाही के लिए अग्रिम प्रत्यक्ष कर प्राप्तियों में 27% की वृद्धि ने भावनाओं का समर्थन किया। हमें उम्मीद है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों, मजबूत घरेलू मैक्रो और आगामी बजट में बढ़े हुए सरकारी खर्च पर ध्यान केंद्रित करने से शेयर बाजार में रफ्तार जारी रहेगी।
(शेयर मंथन, 18 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment