शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन निचले स्तर से सुधरा बाजार, निफ्टी 51, सेंसेक्स 141 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में कल छुट्टी थी। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

 चीन ने 1 साल और 5 साल के एलपीआर (LPR) यानी लोन प्राइम रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह तेजी ज्यादा देर नहीं टिकी। बाजार में ज्यादातर समय उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा और सरकारी बैंकों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं मेटल, कैपिचल गुड्स, रियल्टी और तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।

सेंसेक्स ने 77,100 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 77,643 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,442 का निचला स्तर तो 23,624 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.18% या 141 अंक चढ़ कर 77,479 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.22% या 51 अंक चढ़ कर 23,567 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,281 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,842 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.75% या 385 अंक चढ़ कर 51,783पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 110 अंकों की तेजी रही। वहीं निफ्टी मिडकैप करीब 520 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 125 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 380 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 500 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2%, हिन्डाल्को 2.20%, बीपीसीएल (BPCL) 1.70% और जेएस डब्लू स्टील 1.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प रहा जिसमें 2.50% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा सन फार्मा के दादरा इकाई को अमेरिकी ड्रग रेुलेटर से चेतावनी पत्र मिलने से शेयर में 2.20% तक की कमजोरी दिखी। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.20% और एनटीपीसी (NTPC) 1.40% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सीई इन्फो सिस्टम रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट लगा। इसकी वजह शेयर पर गोल्डमैन सैक्स की ओर से कवरेज की शुरुआत के साथ खरीदारी की राय देना रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने 2800 रुपये का लक्ष्य दिया है। पीएनबी हाउसिंग में 5.2% इक्विटी का सौदा हुआ जिससे शेयर पर दबाव दिखा और 6% के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा रेटगेन ट्रैवल में भी प्री-ओपन में 1.49% इक्विटी का सौदा हुआ और शेयर 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

फर्टिलाइजर शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। आरसीएफ (RCF) में 20% का ऊपरी सर्किट लगा। इसके अलावा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड 19.86%, दीपक फर्टिलाइजर 11.74% और एफएसीटी (FACT) भी 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें रहा जिसमें इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 18% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं नोसिल 10%, प्रेस्टिज एस्टेट 9.50% और पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन 8.20% तक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें जुनिपर होटल्स रहा जिसमें 5% की गिरावट देखने को मिली। वहीं सनोफी इंडिया 4%, ट्यूब इन्वेस्टमेंट 4.20% और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 3.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। 

(शेयर मंथन, 20 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"