मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (20 जून) को निफ्टी ने सकारात्मक दायरे में कारोबार किया और 51 अंकों की मामूली तेजी के साथ 23567 के स्तर पर बंद हुआ।
रियल्टी, मेटल और ऑयल ऐंड क्षेत्रों में खरीदारी के साथ ज्यादातर क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा बजट में सब्सिडी और जीएसटी में कटौती की घोषणा की उम्मीद में फर्टिलाइजर स्टॉक में तेजी जारी रही। पिछले तीन दिनों से एफआईआई भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख खरीदार रहे हैं और उन्होंने 2600 करोड़ रुपये या उससे अधिक का निवेश किया है, जिसमें कुछ ब्लॉक डील भी शामिल हैं।
घरेलू स्तर पर, स्वस्थ मैक्रो और मजबूत एफआईआई प्रवाह के बीच बाजार सकारात्मक रुझान के साथ कंसोलिडेट कर रहा है। इसके साथ ही, विकास पर केंद्रित बजट की उम्मीद बाजार की भावना का साथ दे रही है और इससे क्षेत्र आधारित सक्रियता देखने को मिल सकती है। वैश्विक स्तर पर बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दरों पर फैसले पर सभी की नजर रहेगी।
(शेयर मंथन, 20 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment