मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (24 जून) को सुस्त शुरुआत के बाद निफ्टी में सुधार दिखा और ये 36.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23537.85 के स्तर पर बंद हुआ।
अस्थिरता सूचकांक इंडिया विक्स 7% की बढ़त के साथ 14.1 के स्तर पर पहुँच गया, जो मासिक एफएनओ एक्सपायरी के सप्ताह में उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत दे रहा है। क्षेत्रवार, मिलाजुला रुख रहा ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में जहाँ खरीदारी देखने को मिली।
बीते सप्ताहांत में जीएसटी परिषद की बैठक हुई, जिसमें सरकार ने कागज, पैकेजिंग, रेलवे और कंज्यूमर गुड्स क्षेत्रों को युक्तिसंगत बनाया, जिसकी वजह से ये क्षेत्र आज केंद्र में रहे। हालाँकि फर्टिलाइजर स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिली, क्योंकि बैठक में जीएसटी कटौती की घोषणा नहीं की गयी।
इस हफ्ते प्राथमिक बाजार में सक्रिय बना हुआ है, जिसमें 10 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं और 11 कंपनियाँ मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में सूचीबद्ध होने वाली हैं। बाजार इस हफ्ते वैश्विक मैक्रो आँकड़ों और घरेलू स्तर पर मानसून की प्रगति से संकेत लेंगे। हमारा मानना है कि निफ्टी मासिक डेरिवेटिव एक्सपायरी के बीच अस्थिरता के साथ मौजूदा स्तरों के आसपास कंसोलिडेट करेगा।
(शेयर मंथन, 24 जून 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment