वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 125 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.5% का उछाल देखने को मिला। एसऐंडपी 500 के लिए पिछले डेढ़ महीने में सबसे अच्छा दिन साबित हुआ।
गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। हालाकि यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बाद के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बजट के दौरान टैक्स स्लैब में बदलाव के अलावा एसटीजीसी और एलटीजीसी में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी। हालाकि बाद में निफ्टी,सेंसेक्स, निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधार के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने 79,224 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,766 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,074 का निचला स्तर तो 24,582 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिर कर 80,429 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.12% या 30 अंक गिर कर 24,479 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,342 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,547 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.96% या 50 अंक गिर कर 51,778 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 400 अंकों के सुधार के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 800 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 440 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जिसमें 2.78% तक की तेजी देखी गई। वहीं बजट में ग्रामीण इलाकों में सरकार के फोकस से एफएमसीजी शेयरों में तेजी दिखी जिसका असर आईटीसी (ITC) 6.52%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.42% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 2.77% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 2.97% की गिरावट देखने को मिली। वहीं लार्सन ऐंड टूब्रो का शेयर भी 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ। श्रीराम फाइनेंस 3.30% और बजाज फाइनेंस का शेयर 2.27% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें टाइटन रहा जिसमें बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान केबाद 6.56% तक की तेजी दिखी। वहीं डिक्सन टेक के शेयर में 3.51% तक का नुकसान दिखा। वहीं जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर नतीजों का असर दिखा और 5.81% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं एमआरपीएल (MRPL) 5.19% और जीई शिपिंग 3.27% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मिडकैप के जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें एंजेल वन 4.93%, इंडस टावर 3.33%, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 2.79% और जेएस डब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर 3.29% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें FACT 6.17%, रेल विकास निगम लिमिटेड 5.14%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.82% और मझगांव डॉक 4.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2024)
Add comment