मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (21 अक्तूबर) को निफ्टी ऊपर खुला लेकिन बढ़त कायम नहीं रख सका और 73 अंकों के नुकसान के साथ 24781 के स्तर पर बंद हुआ।
ऑटो और वित्तीय क्षेत्रीय सुचकांकों के अतिरिक्त अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। इसमें सर्वाधिक गिरावट के साथ फार्मा, मेटल, आयल ऐंड गैस और निजी बैंकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा और ये सभी 1% के आसपास टूट गये। प्राथमिक बाजार के लिए ये व्यस्त सप्ताह रहेगा, क्योंकि मंगलवार को ह्युंदै मोटर्स और वारी एनर्जीज/एफ्कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक शेयर बाजार में सूचिबद्ध होंगे।
वैश्विक मैक्रो स्तर पर चीन के केंद्रीय बैंक ने प्रधान ऋण दर में 25 आधार अंक की कटौती करते हुए इसे 3.35% से घटाकर 3.10% कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर और अल्ट्राटेक सरीखे बाजार दिग्गजों के ठंडे नतीजों बीच बाजार ने सुस्ती के साथ हफ्ते की शुरुआत की है, जो सूचकांकों को नीचे खींच रहे हैं।
सकारात्मक पक्ष में एचडीएफसी बैंक ने स्थिर आँकड़े पेश किये हैं, जिससे गिरावट सीमित हो गयी है। कुल मिलाकर हमें उम्मीद है कि एफआईआई की लगातार बिकवाली और ठंडे घरेलू नतीजों के कारण बाजार दबाव में रहेगा। मंगलवार को बजाज फाइनेंस, जोमाटो, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, वीबीएल और परिस्टेंट के नतीजों पर नजर रहेगी।
(शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment