बाजार में मंगलवार को रही मजबूती, सेंसेक्स 455 अंक चढ़ा
शेयर बाजार ने आज सोमवार की अपनी गिरावट को पलट कर उस नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहाँ सोमवार को 354 अंक या 0.49% गिरा था, वहीं आज मंगलवार को यह 455 अंक या 0.63% चढ़ा।
शेयर बाजार ने आज सोमवार की अपनी गिरावट को पलट कर उस नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहाँ सोमवार को 354 अंक या 0.49% गिरा था, वहीं आज मंगलवार को यह 455 अंक या 0.63% चढ़ा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (06 फरवरी) को निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत हुई और सत्र के दौरान मजबूती आयी। यह दिन के उच्च स्तर के पास 158 अंकों (0.70%) की बढ़त के साथ 21929 स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (06 फरवरी) को सुस्त कारोबार की शुरुआत के आसार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 23.00 अंकों की सुस्ती नजर आ रही है और यह 0.11% के अंतर के साथ 21,813.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (05 फरवरी) को प्रमुख सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली रही, जिससे निफ्टी में 82 अंक और सेंसेक्स 354 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन दमदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस 134 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 267 अंक चढ़ कर बंद हुआ।