भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7200-7330 का रह सकता है।
मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी को 7100 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगले हफ्ते मई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 7200 के ऊपर हो सकता है। मेरी सलाह है कि जिन्होंने घरेलू बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी की है। वे मई वायदा सीरीज के निपटान से पहले मुनाफावसूली कर सकते हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि एक्सपायरी के बाद निफ्टी में 200 अंकों तक का सुधार आ सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, दवा और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी मजबूत दिख रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया के शेयर को 365 रुपये के भाव पर खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 350 रुपये का रखें। इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 400 रुपये का होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1090 रुपये के भाव पर खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1060 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 1160 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 21 मई 2014)
Add comment