भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5950-6020 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 6100 तक जा सकता है। निफ्टी को 5900 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगर बाजार में गिरावट आती है, तो निफ्टी को 5750 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिलेगा। इसके विपरीत ऊपर चढ़ने पर निफ्टी को 6140 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। अब तिमाही नतीजों का मौसम शुरू हो गया है। बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजों में इस कारोबारी साल के बाकी समय के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से दूरसंचार और इन्फ्रा ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक पर दबाव नजर आ रहा है। मेरी सलाह है कि आइडिया सेलुलर को 150 रुपये के नीचे खरीदें। इसका छह महीने का लक्ष्य 180 रुपये का होगा। टाटा स्टील के शेयर को 250 रुपये पर खरीद सकते हैं। इसका छह महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 320 रुपये है। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)