भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक रुझान के साथ दबाब में नजर आ रहा है, हालाँकि निचले स्तरों से बाजार को सहारा मिलेगा।
आज निफ्टी का दायरा 5600-5700 के बीच रह सकता है। मुझे आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख दिख रहा है। मध्यम अवधि में निफ्टी को 5480 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 5850 के स्तर पर बाधा मिलेगी। मेरा कहना है कि अभी घरेलू बाजार की चाल खबरों पर आधारित नजर आ रही है। घरेलू बाजार की नजर संसद के मानसून सत्र पर लगी हुई है। इस सत्र में कई अहम बिल पेश होने हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और दवा ठीक लग रहे हैं। मँझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। मेरी सलाह है कि आईसीआईसीआई बैंक को 800-820 रुपये के बीच खरीदारी करें। इसका छह महीने का लक्ष्य 1050 रुपये का होगा। एनटीपीसी के शेयर को 130-140 रुपये के बीच जमा कर सकते हैं। इसका छह महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 175-185 रुपये है। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)