भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5950-6000 के बीच रह सकता है।
मेरा मानना है कि जब तक निफ्टी 5950 के स्तर के ऊपर है, तब तक इसकी दिशा सकारात्मक है। अगर निफ्टी 5950 के नीचे जाता है, तो इसे 5920 के स्तर पर सहारा मिलेगा। अगर बाजार में गिरावट बढ़ती है और निफ्टी 5920 के स्तर के नीचे फिसलता है, तब यह 5750 तक गिर सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, धातु और खनन ठीक लग रहे हैं। निवेशक को मेरी सलाह है कि छोटी और लंबी की अवधि के लिए विप्रो, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में खरीदारी करें। नितेश चाँद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2013)
Add comment