शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) के लिए 6000 का स्तर महत्वपूर्ण : नितेश चाँद (Nitesh Chand)

भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6010-6050 के बीच रह सकता है।

मेरा मानना है कि जब तक निफ्टी 6000 के स्तर के ऊपर है, तब तक इसकी दिशा सकारात्मक है। लेकिन अगर यह 6000 के नीचे जाता है, तो इसमें कमजोरी आ सकती है। निफ्टी को 5950 और 5925 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिलेगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) 29 जनवरी 2013 को मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक करने वाला है। अगर आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों में कोई कटौती नही करता है, तो निफ्टी 5700 और 5600 के स्तरों तक फिसल सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल मार्केटिंग कंपनियाँ, धातु और खनन ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक और आईटी क्षेत्र मुनाफावसूली दिख सकती है। अभी बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करना बेहतर रणनीति होगी। निवेशक को मेरी सलाह है कि छोटी और लंबी की अवधि के लिए बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईटीसी, आरकॉम और बीएचईएल के शेयरों में खरीदारी करें। नितेश चाँद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)
(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"