भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है।
आने वाले समय में निफ्टी (Nifty) को 5980 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि निफ्टी को 5750-5780 पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार पर दबाव बन हुआ है। इन्फोसिस के तिमाही नतीजे कल घोषित होने वाले हैं। मुझे इन्फोसिस के नतीजों से ज्यादा उम्मीद नहीं है। मेरा मानना है कि नतीजों की खबर का असर इन्फोसिस के शेयर पर दिखेगा और आईटी क्षेत्र पर भी नजर आ सकता है। अब घरेलू बाजार की नजर मई महीने के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आँकड़े पर लगी हुई।
क्षेत्रों के लिहाज से मेरा नजरिया अभी स्पष्ट नहीं है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि बाजार में गिरावट आने पर ही चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश करें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2013)
Add comment