वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार कमजोर नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 5650 के स्तर पर अभी मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि घरेलू बाजार में गिरावट बढ़ने पर निफ्टी को अगला सहारा 5500 पर मिलेगा। मेरा कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार पर दबाव है। अभी घरेलू बाजार की नजर अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई है। इसमें होने वाले निर्णय के बाद ही घरेलू बाजार की दिशा और स्पष्ट होगी।
क्षेत्रों के लिहाज से सभी कमजोर दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि गिरते हुए घरेलू बाजार से अभी दूर रहने की रणनीति अपनायें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2013)
Add comment