शेयर बाजार में तेजी तो है, मगर अभी बाजार थकान उतारने के मूड में भी नजर नहीं आ रहे हैं। निफ्टी हो या बैंक निफ्टी दोनों में काफी गर्मी दिख रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाजार सुधार के लिये तैयार है।
ऐसा इशारा देने वाले अहम स्तर पर बाजार संभल जा रहा है। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि भारतीय बाजार में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं। इस विषय पर उनसे बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#sharemarketnews #sharemarketanalysis #sharemarketcalls #sharemarketabc #sharebazarnews #sharebazaar #sharemarketbasicsforbeginners #sharemarketkyahai #शेयरमार्केट #sharemarketadvisor #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2022)