जीडीपी के आँकड़ों को लेकर भारतीय शेयर में जिस तरह की हिचक थी, वो अब नहीं रही है। महँगाई का मसला भी अब सिमटने लगा है। अब यहाँ से बाजार की चाल इस बात से तय होगी कि अर्थव्यवस्था की चाल कैसी रहती है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार मान रहे हैं कि दिसंबर की तिमाही के बाद से महँगाई उतना बड़ा मुद्दा नहीं रह जायेगी। अब इस तिमाही के नतीजे बाजार की चाल पर असर डालेंगे। इस मसले पर उनके साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#gdpnewstoday #gdpnewstoday #gdpeffectonsharemarket #gdpnewseffectonsharemarket #gdp #gdpsharemarket #gdpnewstodayinhindi #indianeconomy #indiagdpgrowthrate #indiagdpgrowth #gdpgrowthrate #indiagdp #indiagdpdata #indiaeconomicgrowth #indiagdpgrowth2022 #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2022)