हमारे लिये खुशी की बात ये है कि डॉलर इंडेक्स 200 डीएमए के नीचे जा चुका है। सारे हालात हमारे पक्ष में हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो विदेशी निवेशकों की खरीदारी बढ़ने के पूरे आसार हैं।
क्रूड की स्थिति और डॉलर की चाल अगर इसी तरह हमारे माफिक रही तो विदेशी निवेशकों को हमारे बाजार में लौटने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस विषय में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#foreigninstitutionalinvestment #foreigninvestmentinindia #foreigndirectinvestmentinindia #foreigndirectinvestment #whatisforeigninstitutionalinvestment #foreigninstitutionalinvestors #foreigninvestment #whatisforeigndirectinvestment? #whatisforeigninstitutionalinvestors? #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2022)