राजीव बंसल, नोएडा: फाइजर (Pfizer) के 10 शेयर 4375 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। यह कहाँ तक जा सकता है? क्या अभी इसे और खरीदना चाहिये? सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: मेरे हिसाब से देखें तो फाइजर ट्रेड करने वाला स्टॉक नहीं है। इसके शेयर खरीदें और 2-3 साल का समय दें। अच्छी एमएनसी है आपको अच्छा मुनाफा देगी। इसके शेयर 4000 रुपये के आसपास ले सकते हैं। यही इसका फाइनल बॉटम है। इसे हर गिरावट में खरीदा जा सकता है। यह एक अच्छे ढाँचे वाली कंपनी है इसमें ट्रेड के लिहाज से नहीं निवेश के हिसाब से पैसा लगाना समझदारी होगी।
#pfizersharenews #pfizersharelatestnews #pfizersharenewstoday #pfizershareprice #pfizershareanalysis #pfizershare #pfizersharetarget #pfizerindiashareanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2022)