सुनील गौर: इन्फोसिस (Infosys) के 32 शेयर हैं जिनका खरीद भाव 1657 रुपये है, सुझाव दें क्या करें और क्या नहीं करें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : भारतीय आईटी कंपनियों का स्टॉक अब गिरावट पर खरीदने वाला बन गया है। इसके अलावा जो ध्यान देने वाली बात है वो ये है कि आईटी स्टॉक का प्रदर्शन नैस्डैक की चाल पर निर्भर करेगा। नैस्डैक अगर 11000-12000 के स्तर पर पहुँच गया, तो भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी तकरीबन 25% की उछाल आ जायेगी। मगर इसका उलटा भी हो सकता है। इन्फोसिस के स्टॉक की बात करें तो ये भी शेयर जोड़ने वाला स्टॉक है। इनमें ट्रेड भी कर सकते हैं और निवेश के लिहाज से इकट्ठा भी कर सकते हैं।
#infosyssharenews #infosyssharelatestnews #infosyssharenewstoday #infosysshare #infosyssharetarget #infosysshareanalysis #infosysshareprice #infosyssharehistory #infosyssharebuyback #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2022)