एक निवेशक: एसकेएफ इंडिया (SKF India) में पैसा किस भाव पर लगाया जाये ? उचित सलाह दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: एसकेएफ इंडिया के शेयर में जब तक 50 डीएमए टूट न जाये तक इसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। मुझे लगता है कि इसमें एक करेक्शन आना चाहिये। इसे खरीदने के लिये कुछ समय का इंतजार कर लेना सही रहेगा। इसमें 4600 का स्तर देखने वाला होगा। इसके नीचे बंद नहीं होता है, तो आपकी उम्मीद बनी हुयी है। ऐसा नहीं होने पर यह 200 डीएमए की तरफ जायेगा जो कि 4000 के आसपास है।
#skfindiasharelatestnews #skfindiasharenews #skfindiashareanalysis #skfindiashare #skfindia #skfindiashareprice #skfindiasharetarget #skfindiastockanalysis #skfindiashareprediction #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2022)