चंद्र मोहन जिंदल: 2020-21 में दुनिया पहले ही कोरोना की वजह से आर्थिक सुस्ती झेल चुकी है। क्या ऐसे में फिर से आर्थिक मंदी की संभावना बन सकती है ? ऐतिहासिक तौर पर आर्थिक मंदी इतने कम समय में दोबारा नहीं आती।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: आज तक कभी भी आर्थिक मंदी बता कर नहीं आयी है। दूसरी बात यह है कि आर्थिक मंदी आयी और गयी वाली होगी। इससे शेयर बाजार की चाल को मत जोड़कर देखिये। आर्थिक नरमी की स्थिति में बाजार कैसे बर्ताव करता है, यह हम पहले भी देख चुके हैं। और फिर आने में समय में आप देखेंगे कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कमी करना शुरू करेंगे। इस स्थिति में बाजार कैसे प्रतिक्रिया देंगे यह भी आपको जल्द ही देखने को मिलेगा।
#niftyprediction #niftylatestnews #niftybankniftytomorrow #sharemarketnewstoday #sharebaazarnewstodayhindi #sharemarketlatestnewshindi #stockmarket #sharesmarket #sensextoday #sensexindex #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2022)