इन्फोसिस (Infosys) ने हाल ही में अपने शेयर बाजार से वापस खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद से निवेशकों के मन में यह सवाल उठने लगा कि जिस स्तर पर कंपनी बायबैक कर रही है, भविष्य में क्या इसके शेयर इससे नीचे जा सकते हैं ?
इस आईटी कंपनी के शयरों का क्या करना चाहिये ? इसे और खरीदें या बेच दें या इसे होल्ड करें ? इसी तरह के सवालों पर निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत की। आप भी जानना चाहते हैं इन सवालों के जवाब, तो जरूर देखें यह वीडियो।
#infosysbuyback2022 #infosysbuybacklatestnews #infosysbuyback #infosysbuyback2022howtoapply #infosysbuybackdate #infosysbuybackkaiseapplykare #infosysbuyback2022recorddate #infosysbuyinglevel #infosysbuybackshares #infosysbuybackdate2022 #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2022)