म्यूचुअल फंड के जरिये जो भी मुनाफा आपने कमाया है उस पर इनकम टैक्स बनता है। अगर इसके बारे में आपने अब तक नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिये। निवेश करते समय आपको पता होना चाहिये कि आपको कब, कितना कैसे आयकर अदा करना होगा।
निवेश लंबी अवधि का हो या छोटी अवधि का, आयकर की देनदारी दोनों पर होती है। इसके बारे में जानने के लिए और एसआईपी के जरिये निवेश की बारीकियाँ समझने के लिए जरूर देखिये माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह संस्थापक हर्षद चेतनवाला के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#mutualfundkyahai #mutualfundmeinvestkaisekare #mutualfundinvestmentstrategy #mutualfundsvssharemarket #mutualfund #mutualfundsforbeginners #mutualfundkapaisakaisenikale #mutualfundsipinvestment #mutualfundssipinvestmentinhindi #mywealthgrowth #harshadchetanwala
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2022)