वरुण कोठारी: डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal Pathlabs) 2800 पर खरीदा था, क्या यह मेरे खरीद भाव तक वापस लौट सकेगा? मैं एक साल तक रुक सकता हूँ।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : डॉ लाल पैथलैब्स या कोई भी पैथलॉजी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने की सलाह मैं नहीं दूँगा। मेरे नजरिये से इस सेक्टर के लगभग सभी स्टॉक बहुत महँगे भाव पर हैं। जहाँ तक सवाल इस स्टॉक का है, इसके भाव 2500 के ऊपर बंद होते हैं तो आपको अपना भाव मिल सकता है। इसमें 2250 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना है और जहाँ मौका मिले निकल जाना चाहिये। इस स्टॉक में ट्रेडिंग के लिहाज से पैसे लगाये जा सकते हैं, निवेश की सलाह मैं नहीं दूँगा।
#drlalpathlabsshareanalysis #drlalpathlabssharenews #drlalpathlabsshare #drlalpathlabssharelatestnews #drlalpathlabsshareprice #drlalpathlabssharetarget #drlalpathlabssharetoday #drlalpathlabssharefalling #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2022)