डॉलर इंडेक्स में डाउन ट्रेंड है, लेकिन इसमें 98 से 102 का रेंज आना चाहिये। हो सकता है इसमें थोड़ा बाउंस देखने को मिले 104 की तरफ।
इसकी चाल चूँकि नीचे की तरफ ही है, इसलिये 104 की तरफ बाउसं आने के बाद ये नीचे की चाल पकड़ ले और फिर इसमें 100 के नीचे 98 का स्तर देखने को मिले। यह जब तक 105-106 के स्तर के ऊपर नहीं जाता तब तक इसकी चाल नीचे की बनी रहेगी। आप भी इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#usdinrtradingstrategy #usdinroptiontrading #usdinrtomorrowprediction #usdinrtradingstrategytomorrow #usdinr #currencytrading #currencytradingforbeginners #usdinrtradingstrategies #usdinr #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2023)