सोने का चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें अभी थोड़ी सी और रैली बाकी है। सोने में हमने अच्छे स्तर देखे हैं इसके बाद इसे कंसोलिडेट करना चाहिये। सोने में निवेश मौजूदा स्तरों पर तो मुझे नहीं लगता है कि करना चाहिये।
नीचे के स्तर पर मिले तो जरूर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। फिलहाल अभी के स्तर पर तो इससे दूर ही रहें। सोने में आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#commoditytrading #commoditymarket #goldmcxpricetodaylive #goldratemcxtodaylive #livecommoditygoldandsilvermcxchart #mcxgoldpricetodaylivechart #mcxsilverprice #mcxsilverlivechart #currentrateofsilverinmcx #mcxsilverlivemarket #shomeshkumar
(शेयर मंथन,18 जनवरी 2023)