शुक्रवार को जो आँकड़े आये हैं उसे देखकर लग रहा है कि हायर बॉटम का ढाँचा बनता हुआ नजर आ रहा है। इसे देखकर इसके 200 डीएमए की तरफ जाने की संभावनाएँ बन रही हैं।
हो सकता है कि ब्रेंट क्रूड के भाव 100 डॉलर के आसपास तक जायें। ऐसा होता है बाजार में थोड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बजट भी एक बड़ा है जो बाजार की चाल तय करेगा। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#brentcrudeoil #crudeoilpricenewstoday #oilcrudeforecast #crudeoilelliottwaveanalysis #crudeoiltrading #oiltechnicalanalysis #crudeoilpriceprediction #mcxcrudeoilintradaystrategy #mcxcrudeoiltrading #mcxcrude #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)