डॉलर इंडेक्स में 92 से 100 का दायरा जहाँ मुझे स्थिरता लगती है। इसने ऊपर का स्तर तो छू लिया है लेकिन इसमें अभी चाल नीचे की ही चल रही है। इसे 98 का स्तर छूना अभी बाकी है।
चार्ट को देखकर पता चल रहा है रुपये के मुकाबले भी डॉलर के भाव नीचे आ रहे हैं और इसमें और गिरावट भी आ सकती है। लेकिन रुपये के लिए क्रूड की तरफ से मुश्किल आ सकती है। आप भी इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#usdinrtradingstrategy #usdinroptiontrading #usdinrtomorrowprediction #usdinrtradingstrategytomorrow #usdinr #currencytrading #currencytradingforbeginners #usdinrtradingstrategies #usdinr #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)