शीतल कुमार, नोएडा: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को किन स्तरों पर खरीदना चाहिये ? मैं इसे दो-तीन साल तक रखना चाहता हूँ।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे लगता है कि बजाज फाइनेंस को थोड़ वक्त और देना चाहिये। इसका ट्रेंड अभी तक सकारात्मक नहीं हुआ है। जब तक इसमें नीचे का ट्रेंड है तब तक मैं नहीं कहूँगा कि इसमें खरीदारी करनी चाहिये। थोड़ और इंतजार कर लीजिये, अभी इसमें सकारात्मक ट्रेंड आने में समय लगेगा। यह स्टॉक 6200 के स्तर के ऊपर बंद होने लगेगा तब आप 5850-5860 के बॉटम का सहारा लेकर आप निवेश कर सकते हैं। इसमें तेजी 6300 के बाद आयेगी, लेकिन इस स्तर के बाद भी ये कंसॉलिडेशन में रहेगा।
#bajajfinanceshareprice #bajajfinanceshare #bajajfinance #bajajfinancesharelatestnews #bajajfinancesharetarget #bajajfinanceshareanalysis #bajajfinancestockoutlook #bajajfinservshareprice #bajajfinservsharelatestnews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2023)