शेयर मंथन में खोजें

सिद्धार्थ रस्तोगी (Siddhartha Rastogi)

वैश्‍विक बाजारों की तरह ही बर्ताव करेंगे भारतीय बाजार

सिद्धार्थ रस्‍तोगी

एमडी एवं सीओओ, ऐंबिट ऐसेट मैनेजमेंट

हम एक बड़ी तेजी (बुल रन) के आरंभ में हैं। इस गाड़ी पर सवार हो जायें, नहीं तो पीछे छूट जाने का डर सताने लगेगा। मजबूत कृषि, एफडीआई में तेजी और मैन्युफैक्चरिंग के दम पर आ रही वृद्धि भारतीय बाजार की मुख्य सकारात्मक बातें हैं। दूसरी ओर अमेरिका में महँगाई दर और उनका बढ़ता सरकारी घाटा (फिस्कल डेफिसिट) एवं ऋण स्तर प्रमुख चिंताएँ हैं।

सिद्धार्थ रस्तोगी : सेंसेक्स 2026-27 तक पहुँचेगा 1,00,000 पर

सिद्धार्थ रस्तोगी, 
एमडी एवं सीओओ, ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट
साल 2023 के शुरुआती 6-8 महीने भारतीय शेयर बाजार के लिए मुश्किल भरे होंगे। उसके बाद बाजार में तेजी लौटेगी और उतार-चढ़ाव कम होगा। सेंसेक्स 2026-27 तक 1,00,000 के स्तर पर पहुँचेगा। 

Market Outlook 2022: सबसे बड़ा सर्वेक्षण - एक लाख का सेंसेक्स कब तक? सिद्धार्थ रस्तोगी से बातचीत

वर्ष 2022 में भारतीय शेयर बाजार की दशा-दिशा कैसी रहेगी, इस पर हर साल की तरह निवेश मंथन और शेयर मंथन ने बाजार के दिग्गज जानकारों के बीच सर्वेक्षण किया है।

क्या शेयरों को बेच कर मुनाफावसूली करने का समय आ गया? सिद्धार्थ रस्तोगी से बातचीत।

काफी ऊँचे मूल्यांकन को देखते हुए क्या इस समय शेयर बाजार के कुछ हिस्सों में ऐसा बुलबुला बन रहा है, जहाँ से दूर हट जाना बेहतर है?

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"