शेयर मंथन में खोजें

सरकारी बॉन्डों में निवेश का दरवाजा खुदरा निवेशकों के लिए खुला : आरबीआई की नयी योजना

खुदरा निवेशक अब सीधे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास अपना ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाता (Government Securities Account) खोल सकेंगे।

इससे सरकारी बॉन्डों में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के सामने एक नया रास्ता खुल जायेगा। इस डिजिटल मंच पर खुदरा निवेशक आसानी से सरकारी बॉन्डों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे। क्या सरकार की यह पहल बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशकों को बड़े स्तर पर आकर्षित करेगी? क्या सावधि जमा या एफडी (Fixed Deposits) और डेट फंडों (Debt Funds) की तुलना में खुदरा निवेशकों को एक अधिक आकर्षक विकल्प मिलने जा रहा है? देखें ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीओओ सिद्धार्थ रस्तोगी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

 

#RBI_Retail_Direct_Scheme #Retail_GILT #AmbitAssetManagement #SiddharthaRastogi
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"