नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1170 रुपये तक गिर गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 9:54 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.21% की कमजोरी के साथ 1194 रुपये पर है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कमी आयी है। कंपनी का तिमाही मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2009 के 687.53 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर 2010 के दौरान यह 565.17 करोड़ रुपये का रहा, यानी इसमें 18% की कमी आयी है। हालाँकि कंपनी की कुल आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी की आय 7,613.27 करोड़ रुपये से बढ़कर यह 9,622.72 करोड रुपये हो गयी। इस तिमाही में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 36.8% बढ़कर 2,99,527 हो गयी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)
Add comment