हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार मिस्र के संकट से उभरी चिंताओं से उबरते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
जनवरी में निजी आय और खर्च के अच्छे आँकड़ों से बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। हालाँकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) थोड़ी देर के लिए लाल निशान में भी रहा। लेकिन अन्य सूचकांक पूरे दिन हरे निशान में रहे। एक्ज़ॉन मोबिल (Exxon Mobil) के अनुमान से बेहतर नतीजों से एनर्जी क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।
डॉव जोस इंडस्ट्रियल एवरेजेज (Dow Jones Industrial Averages) में 68 अंक यानी 0.6% की बढ़त रही और यह 11,892 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 13 अंक यानी 0.49% की मजबूती रही और यह 2,700 पर आ गया। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 10 यानी 0.77% तेजी रही और यह 1286 पर आ गया।
वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में निजी खर्च 0.6% के अनुमान से बेहतर 0.7% की बढ़ोतरी हुई। वहीं निजी आय 0.4% बढ़ी जो 0.5% के अनुमान से थोड़ा कम रही।
मिस्र संकट की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। नाइमेक्स (NYMEX) पर कच्चा तेल 2.9% बढ़कर 92.19 डॉलर प्रति बैरल का हो गया। कच्चे तेल की कीमतें 2 अक्टूबर 2008 के बाद के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गई हैं। कॉमेक्स (COMEX) पर सोना 7.2 डॉलर की गिरावट के साथ 1334.50 डॉलर प्रति औंस का रह गया। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)
Add comment