शेयर बाजार में डीबी रियल्टी लिमिटेड (DB Realty Ltd) के शेयर में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 109.70 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है और सुबह 10:30 बजे यह 24.75 रुपये यानी 18.05% की कमजोरी के साथ 112.35 रुपये पर है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 137.10 रुपये पर बंद हुआ था।
डीबी रियल्टी के बारे में खबर है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहिद बलवा पर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में शामिल होने का आरोप है। शाहिद बलवा की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है। सीबीआई उन्हें दिल्ली ले गयी है। सीबीआई की प्रवक्ता विनीता ठाकुर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)
Add comment