ओमकार स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड (Omkar Speciality Chemicals Ltd) का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 95 रुपये पर लिस्ट हुआ।
इसका इश्यू कीमत 98 रुपये था।
कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में कंपनी का शेयर नीचे की ओर 53.90 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है और बीएसई में सुबह 11:14 बजे कंपनी का शेयर 37.96% की कमजोरी के साथ 60.80 पर है।
यह आईपीओ 24 जनवरी 2011 से 27 जनवरी 2011 तक खुला था। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 95-98 रुपये का दायरा तय किया था। कंपनी के आईपीओ के लिए 4.67 गुना आवेदन आये। इस आईपीआई के जरिये कंपनी ने करीब 79.38 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों में करेगी। यह कंपनी सेलेनियम कम्पागउंड, आयोडाइन कम्पातउंड जैसे अनेक कैमिकल एवं फार्मा इंटरमीडिएटस के उत्पादन से जुड़ी हुई है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2011)
Add comment