हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई शेयर बाजारों में चौतरफा हरियाली है। सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) में भी तेजी है।
जापान का निक्केई (Nikkei) 9 महीने के ऊँचाई पर पहुँच गया है। मिस्र का संकट खत्म होने और डॉलर के मुकाबले येन की कमजोरी से बाजार में खरीदारी का माहौल है। खासकर निर्यात क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी है।
निक्केई में करीब 0.75% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) और ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.5% ऊपर है। कॉस्पी (Kospi) में करीब 1.5% की उछाल है। स्ट्रेट टाइम्स(Straits Times) में 0.65% की मजबूती है।
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सिंगापुर निफ्टी शुक्रवार को एनएसई (NSE) में निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) के बंद स्तर के मुकाबले अभी 36 अंक की तेजी के साथ 5350 पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)
Add comment