टाटा पावर (Tata Power): तीसरी तिमाही में कंपनी की मुनाफा तीन गुना होकर 464 करोड़ रुपये हो गया।
यूनिटेक (Unitech): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37% गिरकर 111 करोड़ रुपये रह गया।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23% बढ़कर 162 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस ब्रॉडकास्ट (Reliance Broadcast): तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 29 करोड़ रुपये से घटकर 5 करोड़ रुपये रह गया।
महिंद्रा कंपोजिट (Mahindra Composites): कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिये धन जुटाने को मंजूरी दे दी है।
आईओएल नेटकॉम (IOL Netcom): कंपनी की एडीआर (ADR), जीडीआर (GDR) या क्यूआईपी (QIP) के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
न्यू हॉरिज़न लीज़िंग (New Horizon Leasing): कंपनी की 18 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये धन जुटाने की मंजूरी दी जायेगी।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2011)
Add comment