नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1278.50 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:24 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.94% की बढ़त के साथ 1277.85 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 378% की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 442.37 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 92.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि कंपनी की कुल आय में कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में कंपनी की कुल आय 4519.18 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 4554.28 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2011)
Add comment