नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) के शेयर में तेजी का रुख कायम है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 88.10 तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:55 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.62% की मजबूती के साथ 87.60 रुपये पर है। बीएसई में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 1.41% की मजबूती के साथ 86.20 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd) के साथ एक करार किया है। कंपनी ने यह करार उत्तर प्रदेश में 1980 मेगावाट कोल आधारित थर्मल पावर परियोजना के लिए किया है। इस परियोजना में नेवेली लिग्नाइट की 51% की और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 49% की हिस्सेदारी है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2012)
Add comment