इन्फोसिस के खराब नतीजों और कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 5700 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया।
सेंसेक्स (Sensex) 130 अंक यानी 0.69% की गिरावट के साथ 18,675 पर रहा। निफ्टी 32 अंक यानी 0.56% की कमजोरी के साथ 5676 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.07% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.08% और स्मॉलकैप में 0.03% की बढ़त रही। आज के कारोबार में आईटी और टीईसीके सूचकांकों में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
इन्फोसिस के खराब नतीजों की वजह से बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बाजार खलुते ही निफ्टी 5700 के स्तर के नीचे चला गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में लाल निशान पर कारोबार होता रहा। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की गिरावट कम हुई और यह हरे निशान पर लौट आया। निफ्टी 5700 के स्तर के ऊपर चला गया। लेकिन यह जल्द ही अपनी बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर चला गया। निफ्टी फिर से 5700 के स्तर के नीचे चला गया। आईआईपी के आँकड़े उम्मीद से बेहतर होने के बाद भी बाजार को फायदा नहीं हुआ। अगस्त 2012 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) 2.7% की दर से बढ़ा है। इस दौरान बाजार में लाल निशान पर ऊपर-नीचे कारोबार होता रहा। यूरोपीय बाजारों में कमजोरी से भी बाजार पर दबाव बढ़ा। दोपहर के कारोबार में बाजार की गिरावट बढ़ी। जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया। वैसे-वैसे बाजार में गिरावट बढ़ती चली गयी। कारोबार के अंतिम घंटे में सेंसेक्स 18638 और निफ्टी 5659 तक नीचे चले गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार के निचले स्तरों से कुछ सँभल कर बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज आईटी को सबसे ज्यादा 2.59% का घाटा हुआ। टीईसीके में 2.26%, रियल्टी में 0.88%, ऑटो में 0.73%, कैपिटल गुड्स में 0.43% पीएसयू में 0.42%, बैंकिंग में 0.40%, तेल-गैस में 0.29% और पावर में 0.23% की कमजोरी रही। धातु में 0.06% की हल्की कमजोरी रही। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को 0.60% का फायदा हुआ। हेल्थकेयर में 0.49% और एफएमसीजी में 0.21% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)
Add comment